


नारायणपुर : प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत मध्य विधालय नारायणपुर के पास बच्ची को बचाने के चक्कर में बाइक सवार अजय कुमार शर्मा व संतोष शर्मा जख्मी हो गया. घटना युवक जब मघुरापुर बाजार से घर जाने के क्रम में हुआ. ग्रामीण गौरव कुमार ने निजी क्लीनिक में डाॅक्टर से इलाज कराने के बाद बाइक सवार को दस मिनट आराम करवाकर घर भेज दिया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामला थाना नहीं आया है.
