रिपोर्ट: निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर, कहते हैं बच्चे देश का भविष्य होते हैं। लेकिन बच्चों के भविष्य के साथ प्राथमिक विद्यालय विश्वविद्यालय क्षेत्र नगर निगम में बच्चों के भविष्य के साथ शिक्षा विभाग खिलवाड़ कर रहा है। विद्यालय में मात्र एक ही कमरे हैं और यहां पर एक से लेकर पांच क्लास तक पढ़ाई होती है। यहां के बच्चे भी इंजीनियर डॉक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन पढ़ाई ठीक से नहीं होने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है। बच्चे भी कहते हैं कि अलग क्लास होना चाहिए।
वही स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि कई बार शिक्षा विभाग को भवन के लिए लिखा गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। किसी तरीके से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। सरकार शिक्षा में बेहतरी के दावे तो जरूर करती है। लेकिन भागलपुर के इस स्कूल का हाल देख सरकार के दावों की पोल खुलती नजर आ रही है।
वही इस मसले पर जब टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि पत्रकारों के द्वारा इस बात को संज्ञान में लाया गया है इसके लिए स्कूल में इंजीनियर की टीम भेजकर स्थल का जांच कराया जाएगा और विभाग को भवन निर्माण के लिए पत्र लिखा जाएगा।