निभाष मोदी,भागलपुर।
भागलपुर, पढ़ाई के साथ साथ स्पोर्ट्स ,कल्चरल एक्टिविटी में बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर आज कल्चरल काउंसिल के तत्वावधान में टीएनबी कॉलेज भागलपुर के प्रशाल में कल्चरल मीट 2022 का पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा 2022 में शिक्षा के क्वालिटी को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टूडेंट के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है ।चाहे वह स्पोर्ट्स हो, कल्चरल एक्टिविटी हो ,योगा हो या फिर कोई भी वोकेशनल कोर्स ।इसको लेकर एकेडमिक कैलेंडर ,कल्चरल कैलेंडर, और स्पोर्ट्स कैलेंडर को तीन भागों में टीएनबी कॉलेज में बांटा गया है।
मीडिया से बात करते हुए टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रोफेसर संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आज का यह कार्यक्रम बच्चों में प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से रखा गया है। यह कार्यक्रम तीन भागों में बांटा गया है। जिसमें पहले भाग का समापन 31 मई को ,दूसरे भाग का समापन 2 अक्टूबर को और तीसरे भाग का समापन टीएनबी कॉलेज के वार्षिकोत्सव अर्थात 23 फरवरी 2023 में होगा।प्राचार्य ने कहा कि पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स ,कल्चरल एक्टिविटी के बच्चों को सर्वांगीण विकास को लेकर यह पहल की गई है। कार्यक्रम में टीएनबी कॉलेज के सभी शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।