नवगछिया के प्रखंड संसाधन केंद्र रंगरा चौक में ड्रॉपआउट बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल करने हेतु स्कूल बैग,अंग्रेजी,हिंदी एवं गणित की तीन-तीन कॉपियां पुस्तकें,पेंसिल, कलर बॉक्स एवं अन्य स्टेशनरी वितरित की गई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला नए छात्रों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कही यह सभी सामग्रियां बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए दी जा रही है। जिससे बच्चे पढ़ाई के प्रति आकर्षित होंगे। उपस्थित अभिभावकों से भी निवेदन किया गया बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें एवं घर पर भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने कहा गत वर्ष प्रबंध पोर्टल पर प्रखंड रंगरा चौक के 234 ड्रॉपआउट बच्चों की सूची पंजीकृत की गई थी।
जिसे विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराते हुए सामान्य बच्चों की तरह पढ़ाई की मुख्यधारा में शामिल होने हेतु प्रेरित एवं आकर्षित करने का लक्ष्य है। बच्चों के साथ अभिभावकों के भी चेहरे पर खुशी देखी गई।शिक्षा विभाग का यह अनूठा प्रयास है इससे बच्चों में पढ़ने की प्रति जागृति आएगी। मु. सोयेब हाजी अली, प्रिंस कुमार, मु. रिहान, नसीमा खातून, अंशु कुमार, खुशी खातून, किस्मत कुमारी, कृष्णा कुमारी, लाली कुमारी, फरीदा खातून, शहनाज खातून, हसीना खातून, जानवी खातून, मु. इजाजुल, मौसम खातून, रिफत खातून, सोनिका कुमारी, देवमणि कुमार, अनु कुमारी, प्याली कुमारी, राहत खातून, उपस्थित थे। संजय कुमार पासवान, संगीता कुमारी, दयानंद सिंह, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, प्रकाश मंडल, अंबिका प्रसाद सिंह, आशुतोष कुमार, संतोष शिक्षकों ने बच्चों को स्कूल बैग उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई।