भागलपुर/ निभाष मोदी
अभिभावक ने लगाए किताब दुकान प्रबंधक पर कई इल्जाम
भागलपुर में बच्चों के लिए किताब लेने के लिए अभिभावक लाइन में लगकर घंटों से किताब लेने का इंतजार कर रहे हैं। कोई 4 घंटे तो कोई 6 घंटे से इसी तरह भीड़ में खड़े हैं। लेकिन व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। लेकिन इन्हें कोई देखने वाला नहीं। शहर के ज्यादातर इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के लिए ज्ञान गंगा नामक दुकान से किताब देने की बात सभी स्कूलों के द्वारा की गई है। यहां पर कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अभिभावक परेशान हैं।
वहीं आरोप लगा रहे हैं कि स्कूल और दुकान की मिलीभगत के कारण अभिभावक परेशान है कुछ अभिभावकों का कहना है, कि ना तो यहां किताब का बुक लिस्ट दिया जा रहा है और ना ही कितने पैसे किताब के लिए लगेंगे यही पहले बताया जाता है। वहीं कई किताब लेने के बाद लोग दुकान की चक्कर काट रहे हैं। क्योंकि किताब के कई पेज फटे हुए हैं,और दुकानदार उसे बदलने से मना कर रहे हैं। जिसको लेकर अभिभावक परेशान हैं। लेकिन ना तो जिला प्रशासन और ना ही शिक्षा विभाग के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई की जा रही है। वही अभिभावक परेशान है।