जीवन जागृति सोसाइटी और नारायणा सुपर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में होगा यह आयोजन
भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी एवं नारायणा सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कोलकाता के तत्वाधान में बच्चों के जन्मजात हृदय रोग के पहचान हेतु मुफ्त कैंप का आयोजन दूसरी बार किया जा रहा है जिसमें भागलपुर एवं आसपास के कई जिलों से जन्मजात हृदय रोग के शिकार बच्चों के आने की संभावना है l ज्ञातव्य हो कि जन्मजात हृदय रोग बच्चों की एक बड़ी समस्या है ,खासकर निम्न आर्थिक समूह यानी गरीब व्यक्तियों के लिए यह आयोजन किया जा रहा है , गौरतलब हो कि कुछ हृदय हृदय रोग स्वतः ठीक होते हैंl लेकिन बहुत ऐसे बीमारी होते हैं जिसका ऑपरेशन ही कराना होता है l
यदि समय पर ऑपरेशन करके ठीक नहीं किया जाए तो बीमारी लाइलाज हो जाती हैl बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष योजना के तहत सीजीएचएस रेट पर प्रत्येक तरह की बीमारी के लिए अलग-अलग राशि मुहैया कराई जाती है लेकिन गांव घर के गरीब और कम पढ़े लिखे लोग इस राशि को सरकार से नहीं ले पाती हैl साथ ही आयुष्मान योजना के तहत भी राशि के द्वारा भी मुफ्त इलाज हो सकती है l
इसी कड़ी में जीवन जागृति सोसायटी एवं पूर्व भारत के मशहूर नारायणा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल कोलकत्ता (रबिन्द्रनाथ टैगोर अस्पताल ) जहां हर तरह का जटिल से जटिल हृदय रोग का सर्जरी होता है l अंगक्षेत्र में जन्मजात हृदय रोगियों के पहचान एवं इसके मुकम्मल इलाज हेतु दिनांक 23 जुलाई को एबीसी हॉस्पिटल बंसीटीकर , जगतपुर बाईपास में मेगा कैंप का आयोजन होना निश्चित किया है l जिसमें युक्त अस्पताल के बाल हृदय रोग के सर्जन एवं एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ आएंगे और बच्चों के बीमारी की गंभीरता के हिसाब से उसके इलाज की रूपरेखा तैयार करेंगे।
जीवन जागृति सोसायटी इस दिशा में सरकार एवं अस्पताल के बीच कड़ी का काम करेगी और सरकार द्वारा प्रदत राशि वैसे मरीजों को दिलवाने में भी अहम भूमिका निभाएगी ताकि गरीब से गरीब एवं आम जनों के बच्चों का हृदय रोग का मुफ्त सर्जरी हो सकेl
वैसे लक्षण वाले बच्चे जिनको बार बार सर्दी खांसी निमोनिया होता हो या बच्चे का शारीरिक विकास नहीं होता हो साथ ही थोड़ा चलने पर हाफने लगता हो उसका जीभ और होठ नीला हो हाथ की अंगुलियों का नाखून मोटा हो गया हो उसका हृदय रोग हो सकते हैं तो ऐसे रोगियों को इस कैंप में जरूर आना चाहिए।