


बिहपुर। क्रिसमस ड़े के मौके पर शनिवार को आरएमपीएस स्कूल बिहपुर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें किड्स प्ले के बच्चे कृष्णा ,आराध्या ,अनन्या ,श्लोक ,लक्ष्य ,देव ,व इवा ने सांता क्लॉज बन उपहार व टॉफी बांटा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक रोहन ने कहा कोई भी पर्व हो वो समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देता है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक ज्योति ,रूही ,जूही ,रितु ,चेतन व मिथलेश आदि मौजूद थे।
