भागलपुर।प्यार करने वाले पर चाहे कितनी ही पाबंदियां क्यों ना लगा दे अगर सच्चा प्यार है तो उसे कोई जुदा नहीं कर सकता, खासकर अगर बचपन का प्यार हो तो उस प्यार को आप और भी डिगा नहीं सकते ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर जिले के सबौर छोटी हाट से सामने आया है जहां प्रेमी जोड़ी ने बचपन के प्यार को रिश्ते में बदल डाला है।
एक प्रेमी प्रेमिका स्कूल के ही समय से एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे, बचपन के प्यार को दोनों ने इस कदर रिश्ते में बदल डाला की उसे भी समझ नहीं आया कैसे क्या हो गया साथ ही दोनों ने एक साथ जीने मरने की भी कसमें खाई है, दोनों जोड़ी का साफ तौर पर कहना है साथ जिएंगे साथ मरेंगे हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं इसलिए हमें कोई जुदा नहीं कर सकता और दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से शादी भी कर ली है।
दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं लेकिन इन दोनों के प्यार पर ग्रहण उसके परिवार वाले ही लगा रहे हैं, दोनों के परिवार वालों का साफ तौर पर कहना है कि यह शादी मैं नहीं मानता, उन दोनों के परिवार वाले ही दोनों के प्यार पर पहरा लगाते दिख रहे हैं जिससे तंग आकर नवविवाहिता आज अपनी जान माल की गुहार लगाने भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई जिसमें छोटी हाट सबौर के राजीव रंजन शाह की 21 वर्षीय बेटी मीनाक्षी कुमारी ने लिखित आवेदन भी दिया है वह अपने 22 वर्षीय पति नीरज कुमार (पिता विनोद शर्मा )के साथ सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि वह अपनी मर्जी से नीरज के साथ विवाह कर चुकी है और उसी के साथ रहना चाहती है लेकिन परिवार के लोग इस शादी को स्वीकार नहीं कर रहे हैं।
प्रेमिका मीनाक्षी ने कहा हमलोग एक दूसरे से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं हम लोग एक दूसरे से शादी करने के लिए 2 मई को घर से भागकर दिल्ली पहुंच गए लेकिन वहां कुछ समझ नहीं आया तो फिर 7 मई को भागलपुर पहुंचकर गोनुधाम में भगवान को साक्षी मानकर हम दोनों ने शादी कर ली लेकिन परिवार वाले इस शादी से इंकार कर रहे हैं और जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं इसलिए हमलोग अपनी जान माल की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचे हैं वही प्रेमी नीरज ने भी बताया कि हम लोग बचपन से एक दूसरे से प्यार करते हैं, हम दोनों का प्यार बचपन का प्यार है हमें कोई जुदा नहीं कर सकता हम लोगों ने साथ ही जीने और मरने की कसमें खाई है।
एसएसपी ने दोनों की बातों को सुनने के बाद सबौर पुलिस को बुलाया और न्याय प्रक्रिया पूरी करने के लिए दोनों को भेज दिया जहां दोनों को सबौर थाने में रखा गया , वहां उस की काउंसलिंग की गई अब लड़की का मेडिकल जांच करा कर आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।