

घटना के बाद छोटे भाई को अस्पताल ले जाते समय आरोपी ने की मारपीट
भागलपुर के ईशिपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कमलचक में गोली लगने से उपेंद्र रविदास के 24 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार रविदास की मौत हो गई। मृतक नीतीश कुमार पेशे से सब्जी विक्रेता था और बाराहाट, प्यालापुर, मिर्ज़ागांव सहित अन्य सब्जी मंडियों में सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।

घटना की शाम नीतीश अपने दोस्त विवेक कुमार के साथ घर की छत पर बैठा था। बातचीत के दौरान अचानक विवेक ने उसे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर नीचे खाना बना रही मां सुनीता देवी और चाचा उमाशंकर रविदास ने देखा कि विवेक कुमार अपने दो-तीन साथियों के साथ भाग रहा था। जब परिजन छत पर पहुंचे तो नीतीश खून से लथपथ पड़ा था।

छत पर मौजूद बच्चे अभिजीत आनंद ने बताया कि उसके बगल से होकर गोली नीतीश को लगी। चाचा उमाशंकर रविदास के अनुसार, नीतीश और विवेक बचपन से दोस्त थे और दोनों सब्जी विक्रेता थे। गोली लगते ही नीतीश जमीन पर गिर पड़ा। बच्चों के शोर मचाने पर आरोपी और उसके साथी सीढ़ी से भाग निकले।
परिजन तुरंत घायल नीतीश को ऑटो से पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में आरोपी विवेक और उसके साथियों ने वाहन रोककर मारपीट की। किसी तरह अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर नीरज कुमार राज ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया

मृतक की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ डॉ. अर्जुन कुमार गुप्ता और थानाध्यक्ष चंदन कुमार अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक की मां सुनीता देवी और भाई अनूप का रो-रोकर बुरा हाल है।