नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल के नेतृत्व में किया गया. बैठक में विभिन्न जगहों से आये प्रतिनिधियों ने विभिन्न बांधों की समस्या को उठाते हुए निदान की मांग की. खरीक दक्षिण जिला पार्षद ने हाईलेवल से काजीकोरैया तक बांध पर फ्लड फाइटिंग का कार्य करवाने की मांग की. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने इस्माइलपुर प्रखंड में बाढ़ के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की. विपिन ने इस्माइलपुर प्रखंड में.
बहुत जगहों पर सड़क टूटे होने और बाढ़ पीड़ितों को दिए जाने वाले आपदा राहत कोष से संबंधित बातों को रखते हुए कहा कि एक वर्ष बाद भी कई लोगों को मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी है. मौके पर नवगछिया की जिला पार्षद नंदनी सरकार, मुकेश राणा, पारसनाथ साहू, उषा देवी, खरीक प्रमुख शंकर प्रसाद यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद मंडल समेत अन्य लोगों ने भी बाढ़ से संबंधित समस्याओं को बैठक में रखा, जिस पर संबंधित पदाधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया.