


गोपालपुर प्रखंड के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ एवं बरसात के पानी दिसंबर तक जमा रहने को लेकर के जल्द ही इस की निकासी पर निर्णय लिया जाएगा। इसको लेकर के हम लोग विधानसभा स्तर पर मुद्दा उठाकर सरकार से इस पर तत्काल निर्णय लेने का मांग करेंगे। यह बात बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कही। उन्होंने कहा कि जलजमाव की समस्या से हजारों की किसानों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इंजीनियर शैलेंद्र नवनिर्वाचित मुखिया से मिलने सैदपुर गांव पहुंचे थे। यहां पर मुखिया वीणा देवी को जीत की बधाई दी। इस मौके पर पूर्व मुखिया जितेंद्र कुमार गौतम एवं कई स्थानीय लोग पूर्व सांसद भाजपा के नेता अनिल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
