


रंगरा थाना क्षेत्र के डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर स्थित डुमरिया आर सी सी पुल के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक 3 वर्षीय लड़की की मौत हो गई।मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी छोटू कुमार की 3 वर्षीय एकलौतीबेटी साक्षी कुमारी के रूप में की गई है।

पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार साक्षी अपनी दो बहनों के साथ पुल के समीप स्थित बासा पर गई हुई थी । इसके बाद खेलने के लिए पुल पर चली गई ।खेलने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गहरे पानी में गिर गई ।उस समय बासा पर कोई मौजूद नहीं था। बच्ची को गिरते हुए घास काटने जा रही एक महिला ने देखा।

लड़की को पानी में डूबते देख महिला ने तुरंत पानी में घुस लड़की को बाहर निकला और तुरंत इसकी सूचना लड़की के माता पिता को दी। डूबने की सुचना मिलते ही माता पिता के साथ ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लड़की को आनन-फानन में लोगों की मदद से इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची गोपालपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया । घटना के बाद मृतक के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस बाबत गोपालपुर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है।
