नवगछिया के एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में एसडीपीओ दिलीप कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्रों में बांधों की निगरानी करने का खास निर्देश दिया है. एसडीपीओ ने कहा कि गंगा का जलस्तर अभी निरंतर बढ़ रहा है, जिससे विभिन्न बांधों की स्थिति संवेदनशील हो गयी है. एसडीपीओ ने कहा कि सोमवार को एसपी महोदय का क्राइम मीटिंग होना है,
जिसको लेकर सभी प्रकार की तैयारियों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर एसडीपीओ ने पत्रकारों से बताया कि तेलडीह की घटना दरअसल अपराधियों के बीच आपस में भिरंथ का परिणाम था. सभी अपराधियों का नाम चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही सबों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. क्राइम मीट में बिहपुर और नवगछिया सर्किल के इंस्पेक्टर के साथ सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी.