नवगछिया : रंगरा प्रखंड इस बार बाढ़ की चपेट में पूरी तरह से आ गया है। हर पंचायत और गांव में पानी भर गया है, और रंगरा गांव भी इससे अछूता नहीं रहा है। इस बार दुर्गा पूजा की तैयारी एक गंभीर चुनौती बन गई है, क्योंकि रंगरा दुर्गा मंदिर के प्रांगण में लगभग कमर भर पानी जमा है।
रंगरा पंचायत का यह मंदिर प्राचीन और प्रसिद्ध है, जहां हर वर्ष भव्य मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते थे। लेकिन इस बार जलभराव के कारण ग्रामीणों में चिंता का माहौल है कि पूजा और मेले का आयोजन कैसे संभव होगा। खासकर बलि अर्पित करने का स्थान भी जलमग्न हो गया है, जिससे यह सवाल उठता है कि बलि कैसे दी जाएगी।
पूजा समिति के सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने इस संकट पर विचार विमर्श किया है। गंगा और कोसी के जलस्तर में वृद्धि के चलते स्थिति और भी गंभीर होती जा रही है। पूजा समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि माता की पूजा विधिपूर्वक संपन्न होगी। वे आश्वस्त हैं कि किसी न किसी तरीके से माता की अराधना की जाएगी।
हालांकि, यह निश्चित करना अभी बाकी है कि इस बार पूजा समारोह किस प्रकार होगा। सभी की नजरें अब पूजा समिति और ग्रामीणों के समन्वय पर हैं, कि वे इस संकट से कैसे निपटेंगे।