भागलपुर: जिले के कई क्षेत्र बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं, जिससे लोग अपने परिवारों के साथ ऊंचे स्थानों पर रहने को मजबूर हैं। इस स्थिति ने बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है। इसी को ध्यान में रखते हुए भागलपुर आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सौमेन चटर्जी ने अपनी टीम के साथ नाथनगर के सीटीएस कंपाउंड में एक मुफ्त स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया है।
इस कैंप में शाम 6:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा बाढ़ पीड़ितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं। कार्यक्रम के संयोजक, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय सिंह ने बताया कि अब तक लगभग 300 मरीजों का इलाज किया जा चुका है।
कैंप को सफल बनाने के लिए डॉ. सौमेन चटर्जी के साथ आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह, शहर की महापौर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वसुंधरा लाल, फिजिशियन डॉ. संदीप लाल, डॉ. राजीव सिंह, डॉ. राजीव लाल, डॉ. बिहारी लाल समेत कई चिकित्सक सक्रिय रूप से शामिल हैं।