भागलपुर/निभाष मोदी
लोगों ने जमकर किया हंगामा
भागलपुर,गंगा के जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों गांव में गंगा का पानी घुस आया है जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लोग खाने से लेकर रहने और पशु चारा तक के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सुरक्षित रहने के लिए जहां आशियाना बनाए हैं प्रशासन की ओर से वहां सिर ढकने के लिए एक पन्नी तक भी मुहैया नहीं कराई गई है नाही सरकारी किसी तरह का खाने, रहने, पशु चारा या फिर कोई अन्य दवा की व्यवस्था की गई है।
जिससे बाढ़ पीड़ित काफी परेशान है। सबौर प्रखंड के अंतर्गत रजनदी पुर, बाबूपुर फरक्का मलखा ललक घोषपुर शंकरपुर के अलावे कई ग्रामीण आज प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बीच धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों का घेराव करते दिखे, प्रदर्शनकारियों का कहना है हमें जल्द से जल्द सरकारी सुविधा मुहैया कराई जाए जिससे हम लोगों का जीवन सामान्य तरीके से चल सके ।
हम लोगों के पास बाढ़ से घिर जाने के कारण ना तो खाने की व्यवस्था है ना कोई और व्यवस्था है जल्द से जल्द प्रशासन इस पर ध्यान दें नहीं तो आंदोलन और उग्र होगा।
बाईट:- बाढ़ से त्रस्त सबौर प्रखंड के ग्रामीण