5
(1)

नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के बैकठपुर दुधैला पंचायत के दुधैला वन के वार्ड संख्या एक व दुधैला टू के अंतर्गत वार्ड संख्या दो , तीन , चार व पांच और चौहद्दी दियारा के वार्ड संख्या छह , कसमाबाद दियारा , गोपालपुर दियारा आदि जगहों में गंगा से आयी बाढ़ के कारण बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच त्राहिमाम की स्थिति है. आलम यह है कि भारी असुविधा में बद्तर जिंदगी जीने के लिए लोग विवश है. दुधैला टू के लक्ष्मण मंडल, राजीव कुमार, पारो मंडल, शंकर मंडल, मूमा देवी , विनोदी मंडल, राजो देवी , मसोमात कलावती देवी, बेचो मंडल रूदल मंडल, उषा देवी सहित करीब पंद्रह सौ से अधिक परिवारों का घर डूब गया है. खाने- पीने की आवश्यक सामान अब खत्म हो चूका है. बाढ़ पूर्व की तैयारी के लिए रखे सत्तू भी अब जबाव दे रहा है. लोग आपस में समन्वय बनाकर जरूरी समानों की पूर्ती कर रहे हैं. कोई नाविक भी इस तरफ बहुत कम आ रहे हैं. ऐसे में कोई बीमार पड़ जाये तो भगवान ही मालिक है. हां लोग एक दूसरे से मोबाइल से संपर्क में हैं.

बाढ़ पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी सुधी लेने अबतक नहीं कोई स्थानीय जनप्रतिनिधि, ना ही कोई अधिकारी आया है. खाद्यान्न सहित अन्य समस्या भी है. पशुपालक पशुओं को सुरक्षित स्थान पर ले गये हैं. कुछेक लोग पशुओं के आपने साथ यथा स्थिति में रखे हैं. पशुओं के चारा पर भी आफत है. स्थानीय ग्रामीण संजय भारती का कहना है कि कई परिवारों को दो – तीन दिन से पका भोजन नसीब नहीं हो रहा है. लोग एक दूसरे से जरूरी समान मांग कर आपस में जरूरतमंद को मुहैया करा रहे है लेकिन बाढ़ की भयावहता के सामने बिना कोई सरकारी मदद के यह संकट बढ़ता ही चला जायेगा. नाविक कभी – कभार इधर आता है.बाढ़ग्रस्त लोगों ने बताया कि इस माह का राशन पीडीएस विक्रेता के यहां नहीं मिला है. शहजादपुर पंचायत के गौतम कुमार ने बताया कि अमरी, बड़ी विशनपुर, छोटी विशनपुर, मिर्जापुर, अठगामा – फुलवरिया का इलाका बाढ़ग्रस्त हो गया है. वहीं बैठकपुर दुधैला पंचायत में गोपालपुर दियारा, बाबूटोला दियारा, शाहाबाद दियारा, कसमाबाद दियारा ,दुधैला वन , दुधैला टू व चौहद्दी दियारा व सिलिंग दियारा भी बाढ़ग्रस्त हो गया है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: