रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अब बाढ़ का पानी निकलने के साथ ही लोगों के घरों के आसपास से बदबू देने लगा है जिससे लोगों को घर में रहने में काफी परेशानी हो रही है इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में ब्लीचिंग पाउडर और चुना का सही अनुपात बनाकर छिड़काव करवाया जा रहा हैछिड़काव करवाया जा रहा है.
इस संबंध में इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शनिवार से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो टीमों को ब्लीचिंग पाउडर और चूना लेकर दो अलग-अलग पंचायतों में भेजा जाएगा जहां पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना का समुचित रूप से .
छिड़काव किया जाएगा यह त66ब तक चलेगा जब तक कि बाढ़ प्रभावित सभी गांवों में छिड़काव पूरा नहीं हो जाएगा और आशा कार्यकर्ताओं को भी ब्लीचिंग पाउडर और चुना मुहैया करा दिया गया है। उन्होंने बीते शुक्रवार से ही अपने अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत छिड़काव प्रारंभ कर दिया है।
इसके अलावा पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भी ब्लीचिंग पाउडर और चूना दे दिया जायेगा ताकि पानी घटने वाले जगहों पर तुरंत हीं छिड़काव किया जा सके।
वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के बाद मौसमी बीमारी के प्रकोप के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मदरौनी, सहोड़ा यात्री सेड, कटरिया रेलवे स्टेशन और तीनटंगा दियारा सहित कुल 4 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच दवाई मुहैया कराया जा रहा है।
इसके अलावे तिनटंगा दियारा में बीते शुक्रवार को कुल 350 लोगों को कैंप लगाकर कोरोना वेक्सीन दिया गया। आगे डॉ रंजन ने बताया कि बाढ़ के बाद फैलने वाली बीमारी से लड़ने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं और इसके लिए पर्याप्त दवाई भी स्टोर कर ली गई है साथ ही जहां भी कैंप चल रहा है उन कैंपों पर अभी के समय में उत्पन्न होने वाली सभी बीमारियों की सभी दवाई उपलब्ध है।