बिहपुर- सोमवार को बिहपुर प्रखंड के ट्राईसम भवन मेंं प्रखंड प्रमुख रीमा देवी की अध्यक्षता एंव बीडीओ सतीश कुमार के संचालन में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंडस्तरीय बाढ़ राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति कि एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.जिसमें प्रभारी सीओ रोहित कुमार भी मौजूद थे. जिसमें गंगा और कोसी में बाढ़ आने से पूर्व सुरक्षा को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की गई।जिसमें शरणस्थली का चयन ,खाद्यान्न , दवा ,पशुदवा,पशुचारा की उपलब्धलता,नाव,पॉलिथीन सीट , सत्तू , चुड़ा , गुड , मोबाइल, मेडिकल टीम , पेयजल ,रोशनी व महाजाल की उपलब्धता की समीक्षा की गई.
साथ ही मड़वा पूरब,झंडापुर पश्चिम ,बिहपुर -जमालपुर समेत अन्य पंचायतों में जल जमाव से निजात दिलाने पर भी चर्चा हुआ. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया जल जमाव से लोगो को नारकीय जीवन जीना पड़ता है. वहीं बाढ़ आने पर बाढ़ से बचाव को लेकर अपनाए जाने वाले उपायों की तैयारी को लेकर व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जायेगा.बैठक में उपप्रमुख मोहम्मद एनामुल, प्रमुख प्रतिनिधि श्री हरि उर्फ रंजीत चौधरी,बीसीएम शमशाद आलम,मुखिया मनोज लाल, राजेश कुमार,मोहम्मद सलाउद्दीन,राजेश चौधरी समेत अन्य कई मौजूद थे.