बिहपुर :- गंगा के पानी से लगातार नरकिटा बांध पर दवाब बढता जा है । बांध पर कई जगहों से चूहे के बिल से पानी बाहर आ रहा है । बांध पर चूहे के बिल को बंद करने करने के लिये कई आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है । हलांकी विभाग की सजगता के कारण अब तक बांध पूर्ण रुप से सुरक्षित है ।
बांध पर लगातार बिहपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्री हरी जहां एक ओर जहाँ डेरा जमाए हुए हैं वही दूसरी ओर सोनवर्षा मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ लाली पूरे ग्रामीण के साथ बांध की मरम्मती में जुटे हुए हैं । बांध पर युद्ध स्तर पर काम जारी है। इस साल गंगा का पानी पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है ।
2016 में इस तट बंध के कारण नटकिया के कई गांव जल में समा गए थे । वही 2011 में पूरा गांव जलमग्न हो गया था । इस वर्ष पानी के अधीक दवाब के कारण ग्रामिणों भय व्याप्त है । दिन रात टोली बना कर ग्रामिण बांध की चौकसी कर रहे वहीं दिन मजदूर बाँध मरम्मती में जुटे हुए हैं ।