भागलपुर/ निभाष मोदी
जिलाधिकारी ने स्कूल के समय में किया परिवर्तन, अब विद्यालय की छुट्टी होगी 10:45 में
भागलपुर।बाढ़ और सूखाग्रस्त क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए एवं उनके कार्य पर विस्तार पूर्वक रणनीति बनाने हेतु कार्य करते हुए समय अवधि को ध्यान में रखकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं बाढ़ व सुखाड़ ग्रस्त क्षेत्रों के कई पदाधिकारी के बीच वर्चुअल बैठक की गई जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई , इसी बाबत आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में भी जिलाधिकारी वरीय पुलिस अधीक्षक के.
अलावे कई पदाधिकारियों के बीच इस पर चर्चा हुई वही भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश अनुसार गर्मी को देखते हुए जहां भी पानी की सुविधा पूर्णरूपेण नहीं है उसे दुरुस्त की जाएगी भागलपुर शहर में 51 पानी के टैंकर है जिसमें छह ही उपयोग में आ रहे हैं सबको दुरुस्त किया जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी को ध्यान में रखते हुए हर चौक.
चौराहे एवं हाट बाजार में भी मुसाफिरों के लिए पानी की व्यवस्था की जाएगी जहां चापाकल में पानी नहीं आ रहे हैं उसे भी जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा, वहीं स्कूली बच्चों को तपती गर्मी से राहत देते हुए एक बड़ी घोषणा की है उन्होंने स्कूली बच्चों के लिए स्कूल के समय में परिवर्तन करते हुए कहा कि पहले विद्यालय 11:45 बजे तक चलती थी अब 10:45 बजे तक ही चलेगी जिससे बच्चे आराम से घर पहुंच सके। चाहे वह सरकारी विद्यालय हो या फिर निजी विद्यालय।