जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रहा है, उसके हिसाब से विद्युत उपभोक्ता भी परेशान देखने को मिल रहा है ताजा मामला नाथनगर के करेला बबुआ टोला का है जहां पर 40 वर्षों से पुराने तार जर्जर पड़े हुए हैं गर्मी के मौसम में बिजली का खर्च ज्यादा बढ़ जाता है, और तार जर्जर होने के कारण, विद्युत लोड नहीं ले पाते है, जिसके कारण बड़ा हादसा होने का भी शिकार बना रहता है, नाथनगर करेला स्थित बबुआ टोला में पिछले 40 वर्षों से,
सिर्फ बिजली विभाग की ओर से आश्वासन मिलता है इधर ग्रामीणों के माने तो बिजली विभाग को कई बार आवेदन देकर जर्जर तार की स्थिति को सही करने के लिए लगातार आवेदन कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहे हैं, शहर के कई इलाकों में,
बिजली कनेक्शन में जर्जर तार पड़ा हुआ है जिससे कि बिजली ओवरलोड होने के कारण आग लगी की घटना सामने भी आ चुका है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से ना तो लोगों को राहत भरी खबर दे पा रही है ना तो जर्जर तार बदलने की प्रयास कर रहे है, वहीं अरविंद यादव ने बताया कि पिछले महीना तार गिरने से 1 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद बॉडी वहां पर पड़ी रही लेकिन उसे कोई देखने वाला नहीं इधर कुछ दिन पहले तार गिरने से 1 लोग.
बाल-बाल बच गए हैं लेकिन फिर भी बिजली विभाग लापरवाही बरत रही यह सारा मामला अलीगंज फिटर की है इधर आवेदन के माने तो ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कह दिया है अगर कोई हादसा हो
ता है तो इनका जिम्मेदार बिजली विभाग होंगे