– इस्माइलपुर में ने इलाके में फैला बाढ़ का पानी, स्थिति भयावह
नवगछिया : गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से नवगछिया में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है वर्तमान में गंगा नदी खतरे के निशान 31.60 मीटर से 60 सेंटीमीटर ऊपर 32.20 पर बह रही है. पिछले 24 घंटे में गंगा नदी के जल स्तर में 18 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद से तटबंध पर दबाब बढ़ गया है. इस्माइलपुर बिंदटोली के बीच स्पर संख्या छह पर नदी के पानी का काफी दबाव बना हुआ है. जल संसाधन विभाग के अभियंता द्वारा नदी के जल स्तर में हुई वृद्धि के बाद स्परों की लगातार मोनिटरिंग की जा रही है. जल स्तर में वृद्धि होने से इस्माइलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह हो गई है.
बाढ़ का पानी लोगो के घरों में प्रवेश कर चुका है. बाढ़ के पानी से इस्माइलपुर पीएचसी घिर गया है. इससे पूर्व इस्माइलपुर की सभी सड़के बाढ़ के पानी मे डूब चुकी है. इस्माइलपुर के लोगों के लिए नाव ही आवागमन का साधन है. जल स्तर में हो रही वृद्धि से गोसाईगांव जमींदारी बांध पर भी नदी के बाढ़ के पानी का दबाव बढ़ने लगा है. इसके साथ ही जहान्वी चौक तेतरी दुर्गा मंदिर रोड पर भी पानी का दबाव बढ़ना शुरू हो गया है. जल स्तर मव वृद्धि होने से बाढ़ का पानी खगड़ा, साहू परबत्ता, कनकी टोला, छर्रा पट्टी आदि गांव की ओर तेजी से बढ़ रहा है. जल स्तर में वृद्धि जारी रही तो जल्द ही नवगछिया प्रखंड के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएगा.