लगातार बढ़ती गर्मी और तेज धूप में जनजीवन अस्त व्यस्त है तेज धूप के कारण जहां दिनभर लोग काफी त्रस्त रहते हैं वही खाना बनाने के क्रम में आगजनी का मामला ज्यादातर आता है । इस दौरान महिलाओं को जागरूक रहना चाहिए और सतर्क रहना चाहिए । गर्मी के दिनों में खासकर तेज धूप होने पर अहले सुबह चूल्हें पर भोजन बनाकर अच्छी तरीके से सिलेंडर और चूल्हा को.
बंद कर देना चाहिए । तेज धूप और उमस भरी गर्मी में आगजनी का खतरा ज्यादा बना रहता है । आगजनी से बचने के लिए सतर्कता ही एकमात्र उपाय है । उक्त बातें लोजपा रामविलास के जिला महासचिव सह नवगछिया नगर प्रभारी ने कहा । वहीं उन्होंने नवगछिया क्षेत्रवासी के महिलाओं से भी खाना बनाने के क्रम में सतर्कता व आम जनों से तेज धूप में कम घूमने व जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की है ।