


नवगछिया – संपूर्ण क्रांति दिवस पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में अनुमंडल परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिसकी अध्यक्षता युवा राजद नेता अमन आनंद एवं संचालन आजाद अंसारी ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में युवा राजद राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं एमएलसी प्रत्याशी डॉक्टर नितेश कुमार यादव ने संबोधित किया. डॉक्टर नितेश ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्र सरकार के खिलाफ महंगाई बेरोजगारी और जाति जनगणना के.

खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया है. इस अवसर पर उपस्थित राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, पूर्व प्रत्याशी शैलेश यादव, सतीश यादव, नंदू यादव, राजेंद्र यादव, विभूति भूषण, प्रखंड प्रमुख दल्लू यादव, नारायणपुर प्रखंड मंटू यादव, सुबोध यादव, महमूद गजनबी, महेश फौजी, अमर मुखिया, हिमांशु यादव, तनवीर बाबा, मोहम्मद गौरी, अशोक यादव, बंसराज, गौरव, कुमार आदि सभी साथी ने केंद्र सरकार के खिलाफ राज्यपाल के नाम से डॉक्टर नितेश के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
