


बिहपुर से नारायणपुर सब ग्रीड तक पेड़ छटाई के कारण आज मंगलवार एवं कल बुधवार को सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक बिजली आपुर्ति बाधित रहेगी।उक्त जानकारी देते हुए बिजली विभाग के एसडीओ अभिषेक कुमार ने बताया की बिहपुर से नारायणपुर तक पेड़ छटाई का कार्य किया जाएगा। पुनः ग्यारह बजे के बाद बिजली आपुर्ति बहाल कर दी जाएगी

