


नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के बड़ी मकनपुर गांव में एक बद घर का वेंटिलेशन तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। यह घटना उस समय हुई जब घर के मालिक चमकू गोस्वामी अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे, जो 29 अप्रैल को होने वाली थी।
मंगलवार सुबह जब चमकू गोस्वामी ने अपना घर खोला, तो उन्होंने देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और कीमती सामान गायब है। बताया जा रहा है कि चोर तीन से चार लाख रुपये का सामान, जिसमें ज्वेलरी और अन्य कीमती वस्तुएं शामिल थीं, लेकर फरार हो गए हैं।

चमकू गोस्वामी ने कहा कि वे पिछले दो-तीन महीनों से पंजाब में काम करने गए हुए थे और शादी के लिए आवश्यक सामान घर में सुरक्षित रखा था। घटना के बाद, उन्होंने गोपालपुर थाने में आवेदन दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों में इस चोरी की घटना को लेकर चिंता और आक्रोश व्याप्त है।
