

नवगछिया : भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बढ़ते ठंड को लेकर जिले के सभी विद्यालय के खुलने और बंद होने के समय सारणी में बदलाव करने का आदेश दिया है। अपने आदेश में जिला पदाधिकारी ने कहा है कि बढ़ते ठंड और शीत लहर को देखते हुए कक्षा प्री नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी विद्यालय के गतिविधियों को 16 जनवरी तक बंद किया जाता है। जबकि कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय पूर्व के आदेशनुसार दिन के 9:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक संचालित किया जाएगा। बताते चले की मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक प्रेस रिलीज जारी कर अल्टीमेटम दिया गया था कि 12 तारीख से लेकर 18 तारीख तक ठंड का प्रकोप बढ़ता रहेगा और तेज पछुआ हवा भी चलेगी।
