भागलपुर में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है, हर दिन अपराधिक गतिविधियां सामने देखने को मिलती है, कभी चोरी डकैती तो कभी गोलीबारी तो कभी बम धमाका भागलपुर में जैसे आम बात हो गई है इस पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर पुलिस काफी मुस्तैद दिख रही है, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधिक तत्व के लोग शहर में बड़े घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं जिनके पास भारी मात्रा में हथियार भी है.
वही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई और पांच अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया ,गिरफ्तार पांचो अपराधी नाथनगर क्षेत्र के मनीष यादव अभिषेक आनंद सौरभ कुमार तुषार तरुण मंगल कृष्ण यादव हैं, पुलिस ने सबों को नौलक्खा के पास से गिरफ्तार कर लिया है, सभी पाँचों अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी पाया गया जिसमें दो देसी कट्टा एक पिस्टल 17 जिंदा कारतूस दो मैगजीन पांच मोबाइल और एक स्कूटी बरामद की गई है, यह जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने दी।