नवगछिया – श्रावण मास के पावन पर्व पर विद्यावाचस्पति डॉक्टर श्रवण जी शास्त्री के सानिध्य में स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में 14 जुलाई से 25 जुलाई तक दशम अभिषेकात्मक महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी महारुद्र यज्ञ समिति के सचिव प्रवीण कुमार भगत ने देते हुए बताया कि इस दौरान श्री शिव महापुराण एवं गरुड़ महापुराण का संगीत में प्रवचन का भी आयोजन किया जाएगा.
महारुद्र यज्ञ समिति के अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत दिन के 1:00 बजे से एवं सायं 7:30 बजे से विद्यावाचस्पति डॉक्टर श्रवण जी शास्त्री के निर्देशन में महा रुद्राभिषेक होगा. वही 10:30 बजे से महंत श्री सिया वल्लभ शरण जी महाराज द्वारा शिव महापुराण कथा का प्रवचन होगा. प्रवचन के द्वितीय सत्र 3:30 बजे से श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन साध्वी ऋचा (वृंदावन धाम) के द्वारा एवं कोरोना काल में .
मृत आत्माओं की शांति हेतु गरुड़ महापुराण का संगीतमय प्रवचन होगा. मौके पर समिति के संरक्षक महंत सिया वल्लभ शरण जी, अध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती (विधायक प्रतिनिधि), उपाध्यक्ष संतोष यादुका, सचिव प्रवीण कुमार भगत, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, ब्राह्मण एवं यज्ञ प्रभारी पंडित ललित शास्त्री, संयोजक अजीत कुमार पटेल एवं मिलन सागर मौजूद थे.