नवगछिया – खरीक प्रखंड के ध्रुवगंज पंचायत में दो दिन पूर्व हाई वोल्टेज के कारण ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने के बाद खरीक जिला परिषद सदस्य सह भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमकुम देवी के पहल पर बुधवार की देर रात विद्युत विभाग के पदाधिकारियों द्वारा बदल दिया गया. ट्रांसफार्मर के तत्काल बदल दिए जाने के बाद विद्युत विभाग द्वारा वहां पर बिजली आपूर्ति भी आरंभ कर दी गई है.
भाजपा नेता गगन चौधरी ने बताया कि दो दिन पूर्व ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलने पर जिप सदस्या कुमकुम देवी ने तत्काल विधुत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात रंजन से संपर्क किया. कार्यपालक अभियंता ने इस संदर्भ में विभाग के अभियंता को तत्काल वहां पर ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया.
कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक पासवान ने बुधवार की देर रात ट्रांसफार्मर को बदल दिया. उन्होंने कहा कि पूर्व में वहां पर मात्र 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा था. लेकिन इस बार विभाग के द्वारा एक सौ केबी का ट्रांसफार्मर लगा है. अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर ध्रुवगंज के लोगों ने जिप सदस्य एवं विभाग के अभियंता को धन्यवाद दिया है.