सुपौल जिले के निर्मली थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के मुंशी से 6 लाख रुपये लूट लिए। घटना दोपहर करीब 3 बजे उस समय हुई जब मुंशी 2 दिनों की बिक्री का पैसा लेकर बैंक जा रहे थे। चार दिनों के भीतर पांच लाख रुपये से ज्यादा लूट की ये दूसरी वारदात है।
बताया जा रहा है कि भारत पेट्रोलियम के अधिकृत विक्रेता पंसारी ब्रदर्स पेट्रोल पंप के मुंशी शंभू कुमार जैसे ही प्रखंड कार्यालय ढाला से नीचे उतरे रहे थे तभी अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें पिस्तौल दिखा कर कैश भरा बैग लूट लिया। इससे पहले कि मुंशी या आसपास के लोग कुछ समझ पाते बाइक सवार बदमाश पिपराही बैरियर की ओर भाग निकले। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
तीन दिन पहले भी 5 लाख 91 हजार रुपये की लूट हुई थी
इससे पहले सुपौल में बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र के भेलाही के पास तीन दिन पहले ही दिन-दहाड़े फाइनेंस कर्मी से लगभग 5 लाख 91 हजार रुपए लूटे थे। बदमाशों ने रोकने का प्रयास कर रहे ग्रामीण सुशील कुमार सज्जन को भी गोली मारी थी। घटना शुक्रवार शाम लगभग पौने चार बजे की है। इस संबंध में पीड़ित एलएंडटी फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टाफ सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को परसरमा से कैश कलेक्शन पर ब्रांच में जमा करने आ रहा था। भेलाही के पास एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर गिरा दिया। बाइक के गिरते ही जब वह पैसा से भरा बैग लेकर वह भागने लगा तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर उसे रोक दिया। फिर उससे झपट्टा मारकर पैसा वाला बैग लूट लिया। उनके पास पिछले कलेक्शन का लगभग 5 लाख 91 हजार 250 रुपया था।