भागलपुर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा भागलपुर के बैडमिंटन स्टेडियम मे आयोजित द्वितीय बैडमिंटन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विजेता उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी भागलपुर सुब्रत कुमार सेन, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव पंकज कुमार राज ,जिला बैडमिंटन संघ के सचिव सत्यजीत सहाय, जिला खेल पदाधिकारी भागलपुर, जय नारायण कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार ,सचिव एथलेटिक संघ मोहम्मद नसर आलम इत्यादि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसमें विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम के परिणामस्वरूप कई प्रतिभाएं निखर कर सामने आए हैं, आने वाले कुछ दिनों के बाद खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को शीघ्र ही स्थान एवं प्रशिक्षण संबंधित जानकारी दूरभाष के माध्यम से दी जाएगी। प्रतिभा खोज कार्यक्रम के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की राष्ट्रीय खिलाड़ी आकांक्षा कुमारी, सुपर्णा जोशी, मिथिलेश कुमार, राकेश कुमार ,जयंतो राज, सूर्यकांत प्रताप ,रूपेश राज ,अभिजीत सेठ, किरण कुमारी, रोहन सोनू भगत, स्वराज, अभिराज ,विशाखा दास एवं कार्यक्रम संचालन में सतीश चंद्र ,मृणाल किशोर, आमिर खान, कुंदन कुमार , जय कुमार राजवर्धन कुमार ,अभय कुमार इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही।उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा की सरकार खिलाड़ियों को खेल संबंधी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
बैडमिंटन प्रतिभा खोज कार्यक्रम का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन ||GS NEWS
Uncategorized September 30, 2023Tags: Badminton partibha khoj