


नवगछिया के बिहपुर झंडापुर थाना पुलिस ने मंगलवार रात गुप्त सूचना के आधार पर औलियाबाद एक बगीचा के बासबिटा में छापेमारी कर लावारिस अवस्था मे रॉयल जेनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की 750 एमएल का कुल 2.25 लीटर एवं रॉयल पार्टी ब्लेंडेड माल्ट व्हिस्की 375 एमएल का कुल 1.50 लीटर कुल मात्रा 3.75 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में झंडापुर थाना कांड संख्या 76/24 बिहार मद्ध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है.

