नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंगर्गत बगरी एनएच 31 सर्विस रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे अज्ञात एक वृद्ध का शव झंडापर पुलिस ने बरामद किया है। सफेद दाढ़ी मूंछ खादी कुर्ता उजला धोती में वृद्ध की उम्र करीब 70 वर्ष है। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि वृद्ध ख़रीक तरफ से बिहपुर की ओर पैदल जा रहा था। बगरी सर्विस रोड पर अचानक सड़क किनारे बेरिकेटिंग के समीप वह बैठा।
वही अगले कुछ ही पल में वृद्ध बैठे-बैठे लुढ़क गया। स्थानीय दुकानदारों ने समीप जाकर देखा तो वृद्ध की मौत हो चुकी थी। शव होने की सूचना मिलते ही झंडापुर पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर शोशल साइट व अन्य माध्यम से शिनाख्त का प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पाई थी। झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में कराया गया। शव की पहचान नही हुई है। शिनाख्त के लिए शव निश्चित समय तक सुरक्षित रहेगा।
ड्राइवर ने अज्ञात शव ले जाने से मना किया तो झंडापुर थानाध्यक्ष दी धमकी
थानाध्यक्ष ने कहा काट देंगे 10 हजार का फाइन
नवगछिया। पुलिस जिला के झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार का थाना क्षेत्र में की गई दबंगई सामने आया है। दरअसल एक ट्रैक्टर चालक ने आरोप लगाया है कि मैं खगड़िया के मानसी की ओर से आ रहा था और नवगछिया होते हुए चौसा अपने घर की ओर जा रहा था इसी दौरान झंडापुर थाना पुलिस गश्ती गाड़ी के द्वारा मुझे रोक कर गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा गया। जब मैंने कहा कि कागजात मेरे पास सभी है लेकिन घर पर छूट गए हैं जिनको मैं अपने मोबाईल पर मंगाकर आपको दिखा देता हूं। इस पर थानाध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि ठीक है लेकिन यहां पर एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला है जिसको तुम लोड करके नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम करने के लिए लेकर चलो मैं जब अस्पताल डेड बॉडी को लाया और फिर वहां से अस्पताल तक लाने का किराया मांगने लगा तो किराया की बात पर थानाध्यक्ष ने कहा कि निकलते हो कि नहीं, नहीं तो तुम्हारा 10 हजार रुपये का चालान काट देंगे। पूरे मामले को लेकर जब झंडापुर थानादध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा की अगर ट्रैक्टर चालक ने बयान दिया है तो खबर छाप दीजिए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वहीं इसको लेकर जब नवगछिया एसपी पुरन कुमार झा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।