- देर रात नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में चल रहा था इलाज
नवगछिया – झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बगड़ी पुल के पास रैलिंग से टकरा कर मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए. घायलों में भागलपुर के बरारी निवासी रघुनंदन दास व उसका भाई अमरजीत कुमार और गौराडीह निवासी सजनी कुमारी है. जानकारी मिली है कि तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार हो कर गौराडीह से अपने किसी संबंधी के यहां महेशखूंट जा रहे थे. तीनों को स्थिति ठीक है. देर रात नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में तीनों का इलाज किया जा रहा था.