- दस पीड़ित परिवार ने खाना की आपूर्ति की मांग
- बगड़ी टोला में ऐक्टिव केस का आंकड़ा पहुचा 142
- फोटो भी है।
नवगछिया प्रखंड के कदवा द्वारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के कारण स्थिति भयावह होती जा रही हैं। सिर्फ बगड़ी टोला में एक्टिव मरीजों की संख्या 142 पहुच गई है। हालांकि अभी तक सभी मरीजों की स्थिति ठीक है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सभी मरीजों की लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही बगड़ी टोला सहित आसपास के गांव में लगातार बृहत तौर पर लोगो की जांच कर रही है। वहीं बगड़ी टोला संक्रमित पाए गए मरीजों की भोजन की व्यवस्था को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बगड़ी टोला पहुच कर मरीजों एवं उनके परिजनों से बात चीत की। इस दौरान उन्होंने मरीजो को बताया कि प्रशासन स्तर से मरीजों को घर पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन आपूर्ति को लेकर दस पीड़ित परिवार ने भोजन लेने की बात कही जबकि अन्य ने भोजन नहीं लेने की बात कही। नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि अंचल अधिकारी द्वारा बगड़ी टोला का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान दस पीड़ित परिवार ने भोजन आपूर्ति की सहमति दी है। पीड़ित मरीजों को रविवार से ही भोजन आपूर्ति शुरू कर दी गई है। सभी को नवगछिया से पैकेट बंद भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
- नवगछिया में स्वास्थ्य टीम ने 365 लोगो की जांच, 11पोजेटिव
- बगड़ी टोला में हुए 95 लोगो की जांच में तीन लोग पोजेटिव
नवगछिया में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग के कोविड जांच में तेजी लाते हुए अधिक से अधिक लोगों की कोविड जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में कोविड जांच के बाद लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल की चार स्वास्थ्य विभाग टीम के द्वार कुल 365 लोगों की कोविड 19 जांच की गई।जिसमें 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की दो टीम प्रतापनगर कदवा एवं बगड़ी टोला में 237 के लोगो का जांच किया गया। बगड़ी टोला में 95 लोगो का जांच किया गया जिसमें तीन लोगों की रिपोर्ट पजेटिव आई है। प्रतापनगर कदवा में 132 लोगो की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। श्रीपुर में एक सौ लोगों का जांच किया गया सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।अनुमंडल अस्पताल 38 लोगो की जांच की गई जिसमें आठ व्यक्ति पोजेटिव पाए गए। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार ने कहा कि चार टीम के द्वारा 365 लोगो का जांच किया गया जिसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पोजेटिव पाए गए सभी मरीजो को कोरोना संदर्भित दवा उपलब्ध करवाकर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।