


भागलपुर में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बांका जिला के धौरया थाना क्षेत्र स्थित चांदनी चौक के समीप हुई, जहां बहन के ससुर की शवयात्रा में शामिल होने गए युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान भागलपुर के जगदीशपुर हड़वा गांव निवासी मुन्ना शाह (26) के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मुन्ना अपनी बहन के ससुर की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अपने बहनोई शिव कुमार के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में मुन्ना का हाथ टूट गया और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। जबकि बहनोई शिव कुमार को भी हल्की चोटें आईं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान मुन्ना की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, पांच महीने की बेटी के सर से उठा पिता का हाथ
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना शाह की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी और उसकी एक पांच महीने की बेटी भी है। हादसे के बाद से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है।
इस सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं, जहां एक मासूम बच्ची ने अपने पिता को खो दिया और पत्नी ने अपना सुहाग।
