भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने व ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएसपी निताशा गुड़िया, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, अररिया डीएम प्रशांत कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
समीक्षा बैठक कर बाहर आए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी हमलोगो की समीक्षा हुई है। मायागंज अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है। इसको लेकर वहां 700 से ज्यादा बेड उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही पांच निजी अस्पतालों में 199 बेड की व्यवस्था की गई है।
जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन सप्लाई के साथ है। ऑक्सीजन में कोई कमी नहीं है। कल बरारी और अकबर नगर स्थित प्लांट को शुरू कर दिया जाएगा। दो टैंकर हम लोगों को मिले हैं जिससे कि 3000 सिलेंडर सप्लाई हो जाएंगे। अभी हर रोज 400 से 500 सिलेंडर सप्लाई होते हैं।
अभी मैं सुनिश्चित करता हूं कि भागलपुर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लोग नियमानुसार दुकान बंद नहीं करेंगे उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।