नवगछिया – बहत्तरा गांव में आयोजित श्रीविष्णु यज्ञ में बाबा आगमानंद जी महाराज देर शाम व्यास मंच पर आसीन हुए. उन्होंने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को भक्त और भगवान की महिमा से अवगत कराया. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि कणकण में परमात्मा व्याप्त हैं. प्रत्येक मनुष्य में वे विद्यमान हैं. बस ढूंढने की जरूरत है. जिसके लिये संत संगति और निष्ठापूर्वक भक्ति की जरूरत है. उन्होंने भगवान विष्णु की महिला का बखान करते हुए दशावतार की चर्चा की.
कथा व्यास मंच का शुभारंभ व्यास मंच का पूजन आरती के साथ पूजन आरती के साथ किया गया था. यज्ञ कमिटी के सदस्यों के द्वारा बाबा को फूल माला से सम्मानित किया गया. यज्ञ अध्यक्ष बलराम मंडल जी सचिव गोपाल मंडल जी संरक्षक हीरालाल मंडल यज्ञ सचिव सुधांशु जी, राजकुमार मंडल, मंच संचालन का कार्य मोतीलाल मंडल शिक्षक के द्वारा किया गया. कथावाचक के रूप में पंडित मांगन, श्रीमती लक्ष्मी दीदी जी, पंडित चंद्रकांत शास्त्री जी अंत में पूज्य बाबा स्वामी श्री आगमानंद जी महाराज का प्रवचन हुआ था.
जबकि दोपहर में यज्ञस्थल पर बने मंच का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता गगन प्रसाद चौधरी ने फीता काट कर किया. इस अवसर पर श्री चौधरी ने ग्रामीणों को इस तरह के आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया. रोजाना यज्ञ स्थल पर हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आयोजन में अध्यक्ष बलराम मंडल, सचिव गोपाल मंडल, उप सचिव सुधांशु, संरक्षक हीरालाल मंडल, जयप्रकाश मंडल, यज्ञ संचालक मोतीलाल मंडल, राजकुमार समेत समस्त ग्रामीणों की भागीदारी है.