

भागलपुर/निभाष मोदी

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आंबेडकर विचार विभाग व समाज कार्य विभाग में बहुजन स्टूडेंट यूनियन (बिहार)का तीसरा सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में संपूर्ण सरकारी शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने व शिक्षा के क्षेत्र में ब्राह्मणवादी कॉर्पोरेट एजेंडा लागू करने , अवैध निजी करण व ठेका पर नौकरी की नीति, कॉलेज विश्वविद्यालय परिसर में.

लोकतंत्र के खात्मे व छात्र युवा आंदोलन के बर्बर दमन और एससी एसटी व ओबीसी के आरक्षण पर जारी हमले के खिलाफ यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अंबेडकर विभाग के विभागाध्यक्ष विलक्षण रविदास, रिंकू, रामानंद पासवान, गौतम कुमार प्रियतम ,सोनम राव के अलावे विभिन्न जगह से छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में वर्तमान सरकार को कोसते हुए कई बिंदुओं पर वार्ता हुई।
