


बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार का नवगछिया अनुमंडल सम्मेलन 27 अगस्त को 11 बजे दिन से झंडापुर काली कबूतरा स्थान बिहपुर में होगा. प्रमुख वक्ता डॉ विलक्षण रविदास और डाॅ सिद्धार्थ रामू होंगे. यह सम्मेलन नयी शिक्षा नीति-2020 थोपने, निजीकरण के जरिए देश बेचने और छात्र-नौजवानों की लोकतांत्रिक सक्रियता को दबाने के खिलाफ सबको अच्छी-सस्ती शिक्षा, सम्मानजनक रोजगार,आबादी के अनुपात में बहुजनों की हर क्षेत्र में हिस्सेदारी और आत्मसम्मान के लिए आयोजित है. जानकारी बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन बिहार की ओर अनुपम आशीष ने प्रेस बयान जारी कर दी है.
