नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के खगड़ा पंचायत के खगड़ा गांव में सोमवार को खगड़ा के ग्रामीणों द्वारा बैकुंठ दातन्य आर्युवेदिक अस्पताल खगड़ा में डॉक्टर की नियुक्ति व दवा आदि, की व्यवस्था कर अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने का मांग बिहार विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह को एक लिखित आवेदन देकर ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों के द्वारा दिया गया आवेदन में बताया गया है कि नवगछिया प्रखंड में .
ग्राम पंचायत खगड़ा में वर्ष 1954 में यहाँ के ग्रामीण बाबु बिन्देश्वरी प्रसाद सिंह ने अस्पताल के मार्ग पर करीब 1 बीघा जमीन दान देकर वैकुंठदातत्य आर्युवेदिक अस्पताल की स्थापना किए थे. वर्ष 2000 तक यह अस्पताल चल रहा था. लेकिन उसके बाद सरकारी उदासीनता के चलते यह अस्पताल बंद हो गया. इस वजह से यह अस्पताल जर्जर हो गया है. हाल के कुछ वर्षों से खगड़ा के ग्रामीणों द्वारा इस अस्पताल को दोबारा से चालू करने हेतु बहुत प्रयास किया गया.
उसके बाद यहां के ग्रामीणों का संघर्ष रंग लाया. अंततः जिला पदाधिकारी भागलपुर व उप विकास आयुक्त भागलपुर के संयुक्त प्रयास से जिला परिषद को पुनः फंड देकर इस अस्पताल का जीर्णोद्धार हुआ. वर्तमान समय में असफल बनकर तैयार हो गया है. यहां पर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रहे हैं ग्रामीण. पहले इस अस्पताल में चार पद स्वीकृत था. मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, रोनित भूषण, आशु आनंद, पन्नालाल सिंह, चंद्रभूषण सिंह, अरुण सिंह, पवन झा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.