


नारायणपुर : प्रखंड के बालाहा मध्य विधालय के सामने बुधवार के दोपहर रायपुर निवासी बीस वर्षीय सुनील कुमार शर्मा व बीरबन्ना निवासी पच्चीस वर्षीय पंकज कुमार बालाहा मोड के समीप आमने सामने के टक्कर में घायल हो गया.सुनील कुमार नगरपारा स्थित पम्प तेल लेने के लिए जा रहा था.दोनों को मामली चोट आया.थानाध्यक्ष रमेश कुमार शाह ने बताया कि मामले को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है.
