


बिहपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर में मिशन परिवार विकास पखवाड़ा के तहत 11जुलाई से 31जुलाई तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा.यह जानकारी देते हुये प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार और बीसीएम शमशाद आलम ने बताया की इसको लेकर 27 जून से 10 जुलाई तक दंपति जनसंपर्क पखवाड़ा चल रहा हैं.

वही और बताया गया की आशा कार्यकर्ता अपने -अपने क्षेत्र में उत्प्रेरक का कार्य कर रही हैं.पुरुष नसबंदी के लिये लाभार्थी को तीन हजार रुपये दिये जाएंगे। जो महिला प्रसव के सात दिनों के अंदर बंध्याकरण कराती हैं.उसे भी तीन हजार रूपया दिया जाएगा.प्रसव के 42दिन बाद दो हजार रुपया ,अंतरा इंजेक्शन के लिये एक सौ रुपया और प्रसव के बाद कॉपरटी के लिये तीन सौ रुपये दिया जाएगा.

