रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय सधुआ चापर के प्रांगण में कटरिया रेलवे स्टेशन के विकास के लिए सेवानिवृत्त शिक्षक अवधेश पासवान के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र यादव ने की ,जबकि सभा का संचालन लेखक एवं कवि विभाष चंद्र विभूति ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से कटरिया रेलवे स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर स्टेशन का नाम सधुआ चापर रखने , ओवरब्रिज निर्माण एवं प्लेटफार्म को ऊंचा करने सहित 3 सूत्री मांगों पर विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर अवधेश पासवान ने कहा कि कटरिया रेलवे स्टेशन वर्षों से उपेक्षित रहा है. इस पर रेल प्रशासन की ओर से अब तक ध्यान नहीं दिया गया है.
क्षेत्र के हजारों लोग हर दिन लोग अपनी जान जोखिम में डालकर मालगाड़ी के बोगी के नीचे से होकर आवागमन करते हैं. जिसके चलते आए दिन दुर्घटना होती रहती है. इसलिए जल्द से जल्द रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाए. वहीं दूसरी ओर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा नेता सुरेश भगत ने कहा कि चूँकि कटरिया गांव कटिहार जिले में अवस्थित है ,जबकि कटरिया रेलवे स्टेशन भागलपुर जिले में है. अतः कटरिया रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सधुआ चापर किया जाए. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन केंद्रीय रेल मंत्री को सौंपा जाएगा. इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक जयप्रकाश सिंह, शिवनंदन जायसवाल, सूर्य नारायण मंडल, पैक्स अध्यक्ष राज किशोर यादव, सुशील यादव के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद थे.