नारायणपुर -प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रिंकु यादव की अध्यक्षता में हुआ.बैठक का संचालन उपप्रमुख अशोक कु यादव ने किया. बैठक में बाढ़ के समय सरकारी स्तर पड़ की गई व्यवस्था पर चर्चा किया गया.साथ ही बताया गया कि बाढ प्रभावित क्षेत्र में निरंतर दस नाव का परिचालन हो रहा है जिसे दो दिन बाद परिचालन बंद होगा.सीओ अजय सरकार ने बताया कि बाढ़ प्रभावित बैकठपुर दुधेला, शहजादपुर पंचायत के साथ रायपुर पंचायत के तेलडीहा गॉव के बाढ पीड़ीत लोगों का चार हजार आवेदन बैंक खाता के साथ अंचल कार्यालय में जमा हुआ है जिसकी समीक्षा हो रही है.
समीक्षा के बाद जो आवेदन सही पाया जायेगा उस प्रत्येक आवेदक के खाते पर छह हजार रुपये की राशि सरकारी सहायता तौर पर दिया जाएगा. मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी,स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, मुखिया इशो यादव,मुखिया रूपेश मंडल,मुखियाअरविंद मंडल,मुखिया उमाकांत शर्मा,पंचायत समिति सदस्य मो. ग्यास अली,रमेश दास, देवनारायण शर्मा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पवन यादव, रामचंद्र शर्मा सहित अन्य मुखिया व समिति सदस्य मौजूद थे.