

नारायणपुर: विधानसभा चुनाव को लेकर नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार,खगड़िया जिला गोगरी एसडीपीओ पीके झा,परबत्ता थानाध्यक्ष प्रियरंजन कुमार, भरतखंड ओपी प्रभारी जयप्रकाश सिंह,बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर एनएस चौहान, भवानीपुर ओपीध्यक्ष नीरज कुमार, बिहपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ संयुक्त बैठक किया. खगड़िया और नवगछिया की सीमा से सटे बूथ, सुरक्षा आदि के बारे में चर्चा हुआ. बीडीओ हरिमोहन कुमार ने भवानीपुरओपीध्यक्ष नीरज कुमार, सेक्टर पदाधिकारी के साथ बैठक किया. बैठक में प्रत्येक बूथों पर आधारभूत, मौलिक सुविधाओं की जानकारी अद्यतन करने के बारे में कहा गया. सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आचार संहिता लागू होने पर सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में राजनीतिक दल या कोचिंग आदि का पोस्टर लगा पाते हैं तो उसे हटाने का निर्देश दीजिये. यदि नहीं हटता है तो कार्यवाही होगी.


