भागलपुर. उप विकास आयुक्त भागलपुर प्रदीप कुमार सिंह (भा०प्र०से०) के अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाता या स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करने तथा ईपिक में संशोधन करने को लेकर चलाए गए विशेष अभियान के दौरान प्राप्त आवेदनों की समीक्षा बैठक की गई.
बैठक में विधानसभा वार प्राप्त आवेदनों की समीक्षा में पाया गया कि दिए गए लक्ष्य के अनुपात में लगभग 50 प्रतिशत आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जिनमें महिलाओं के आवेदन पुरुषों के आवेदन से थोड़ा ही ज्यादा है. उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी द्वारा भागलपुर में मतदाता सूची का जेंडर रेशियों 929 से बढ़कर 960 करने का लक्ष्य दिया गया था.
बैठक में इसके लिए निर्देशित किया गया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कल क्षेत्र में निरीक्षण करेंगे एवं बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण करेंगे एवं प्रतिदिन संध्या को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे.
सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी बीएलओ के साथ समीक्षा कर नए मतदाताओं का नाम, विशेष तौर पर महिला मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करने हेतु लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे.
इसके अतिरिक्त निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रति 5 से 10 बीएलओ पर बीएलओ पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे.अनुपस्थित बीएलओ के सन्दर्भ में कारवाई हेतु प्रस्ताव अग्रसारित करेंगे.जिला शिक्षा पदाधिकारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में कार्यरत सभी शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.
बैठक में अपर समाहर्ता राजस्व महेश्वर प्रसाद सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे.