नवगछिया: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नवगछिया द्वारा मदरौनी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सूखी राहत सामग्री का वितरण किया गया। राहत सामग्री के तहत लगभग 150 परिवारों में सूखा राशन घर-घर पहुंचाया गया।
रविवार को आयोजित इस शिविर में बजरंग दल के जिला संयोजक प्रह्लाद कुमार, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रिंस गुप्ता, सौरव पोद्दार, विवेक कुमार, आयुष खेमका, रामजी गुप्ता, मोहित कुमार, संतोष गुप्ता, मनोरथ भदौरिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि वे इस विपदा में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एक गिलहरी की भांति सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री का वितरण पूरी संवेदनशीलता के साथ किया गया है ताकि जरूरतमंद परिवारों को उचित सहायता मिल सके।
कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों की सहायता करना हमारी प्राथमिकता है, और हम आगे भी ऐसे राहत कार्यों में सक्रिय रहेंगे। इस प्रकार की गतिविधियों से न केवल समुदाय में सहयोग बढ़ेगा, बल्कि बाढ़ पीड़ितों को भी मानसिक सहारा मिलेगा।
राहत सामग्री वितरण के बाद लोगों ने बजरंग दल के इस प्रयास की सराहना की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। स्थानीय समुदाय के लोगों ने इस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता को स्वीकार करते हुए बजरंग दल की पहल को सराहा।